Thursday, November 22, 2018

शबरीमला: सेकुलरवाद की सारी जिम्मेदारी हिंदुओं की ही क्यों?



कहते हैं कि चन्दन की लकड़ी को भी यदि देर तक आपस में रगड़ा जाए तो उससे आग पैदा हो जाती है केरल के शबरीमला में भगवान अयप्पा के भक्तों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है अचरज नहीं होगा कि वे सरकार के अत्याचार से परेशान हो कानून को ही अपने हाथ में लेने लगें पहले तो सुप्रीम कोर्ट ने एक निहायत ही संवेदनहीन और हिंदू आस्था से खिलवाड़ करने वाला फैसला दिया रही सही कसर केरल की कम्यूनिस्ट पार्टी की सरकार ने पूरी कर दी है जिस तरह के अत्याचार राज्य की सरकार शबरीमला जाने वाले भक्तों पर कर रही है वैसे तो शायद निर्दयी और विधर्मी विदेशी आक्रमणकारियों ने भी कमी हिंदू श्रद्धालुओं पर नहीं किये होगें 

जिस तरह उत्तर भारत में माता वैष्णों देवी के दर्शन को जाने वाले भक्त चढ़ाई चढऩे के बाद मंदिर के आसपास विश्राम करते हैं उसी तरह शबरीमला के मंदिर परिसर में रूकने के लिए जगह बनी हुई है इस स्थान को सन्निधानम कहा जाता है सन्निधानम अर्थात भगवान् अयप्पा का सानिध्य शबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर दुर्गम पहाड़ की चोटी पर बना हुआ है घने जंगल से गुजर कर चढ़ाई करने के बाद रात्रि अयप्पा के सानिध्य में बिताना शबरीमला की तीर्थयात्रा का अनिवार्य हिस्सा है भगवान के सानिध्य में मंदिर में सुबह की अर्चना करने के बाद ही तीर्थयात्री लौटते रहे हैं यह परंपरा शताब्दियों से चली रही है परंतु राज्य की कम्युनिस्ट सरकार की हिम्मत तो देखिए कि उसने अब सन्निधानम में भक्तों के रूकने पर ही रोक लगा दी है तीर्थ यात्रियों को वहां अब ''अयप्पा शरणम'' का कीर्तन करने की इजाजत नहीं हैं कम्युनिस्ट सरकार की ज़्यादती की हद तो देखिये कि भक्तगण वहां रूक पाएं इसलिए सन्निधानम में लगातार पानी डालकर वहां कीचड़ पैदा कर दी गयी है ऐसी स्थिति शायद ही किसी विधर्मी और क्रूरतम आततायी ने भी पहले किसी अन्य हिंदू मंदिर में उत्पन्न की थी 



हैरानी की बात तो ये है कि इसी राज्य सरकार को अयप्पा मंदिर में भक्तों के चढ़ाए पैसे राज्य के खजाने में भरने से कोई गुरेज नहीं है पिछले साल ही राज्य सरकार को मंदिर से 250 करोड़ की आमदनी हुई थी जबकि मंदिर की सुविधाओं पर उसने सिर्फ 38 करोड़ रुपये खर्च किये थे यानि पिनराई विजयन की कम्युनिस्ट सरकार को मंदिर से मिलने वाली आमदनी तो सेकुलर दिखाई देती है मगर वहां आने वाले भक्तों में उसे साम्प्रदायिकता नजर आती है नहीं तो राज्य की पुलिस अयप्पा के दर्शन करने आए 80 श्रद्धालुओं को साम्प्रदायिक कहकर क्यों गिरफ्तार करती

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को यह याद दिलाने की जरूरत है कि पिछले साल मुनार में जब एक क्रास हटाया गया था इन्होंने क्रास हटाने वालों को ईसाइयों की आस्था के खिलाफ बताया था इस कृत्य को मुख्यमंत्री ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम बताया था मुख्यमंत्री से अब ज़रूर पूछा जाना चाहिए कि क्या शबरीमला जाने वालों की सारी सुविधाएं छीनकर और सन्निधानम में पानी भर मर वे अयप्पा के भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे? या फिर उनका शासन नागरिक का मजहब देखकर उसे सेकुलर या सांप्रदायिक होने का प्रमाणपत्र देता है? क्या अयप्पा के भक्तों की आस्था का उनके लिए कोई मोल नहीं है

इस बात की ताकीद केरल के उच्च न्यायालय ने भी की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के नाम पर केरल की पुलिस श्रद्धालुओं के प्रति ज्यादतीपूर्ण बर्ताव कर रही हैं बहरहाल सुप्रीमकोर्ट के आदेश की आड़ में राज्य के मुख्यमंत्री भक्तों पर जो ज्यादतियां कर रहे है उनका हिसाब तो केरल के लोग ले ही लेंगे जिस हिम्मत का परिचय अभी तक आयप्पा के भक्तों ने दिया है वह क़ाबिले तारीफ़ है उम्मीद है कि राज्य सरकार लोगों के धैर्य की और परीक्षा लेकर संयम का परिचय देगी

उधर सुप्रीम कोर्ट ने खुद अपने फैसले पर जनवरी में दोबारा सुनवाई करने का आदेश दिया है लेकिन ये बात भी खासी दिलचस्प है कि एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की अर्ज़ियों की वह जनवरी में सुनवाई करेगा मगर हैरानी की बात है कि इस बीच कोर्ट ने अपने आदेश पर स्टे देने से इंकार कर दिया है सुप्रीम कोर्ट की ये बात अजीबो-गरीब है अगर आप फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार है तो फिर तीन महीने के लिए अपने पुराने आदेश को मुल्तवी करने में क्या कोई आफत आने वाली थी

ऐसा लगता है है कि राज्य सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर कोई हिन्दु श्रद्धालुओं को ही सेकुलरवाद का पाठ पढ़ाना चाहते हैं जबकि ये एक निर्विवाद सत्य है कि इस देश में सेकुलरवाद का होना और उसका जिंदा रहना बहुसंख्य हिन्दुओं की आस्था, मान्यता, विश्वास और आचरण पर ही आधारित है इसलिए अगर आप बार-बार हिन्दुओं की आस्था और विश्वास पर ही चोट पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो वह भी प्रतिक्रियावादी हो सकते है ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा सरकारों और अन्य संस्थाओं को ये सोचना चाहिए कि वो हिन्दू नाम की चन्दन की लकड़ी को घिसकर उससे शीतल चन्दन प्राप्त करना चाहते हैं या फिर उसे रगड़कर उससे अग्नि की ज्वाला उत्पन्न करना चाहते हैं? हम सब जानते हैं कि कि ये आग और उससे भड़के शोले किसीके हित में नहीं हैं अच्छा होगा कि ऐसा करने से बचा जाए 

#SabariMala #Ayappa #SabariMalaTemple #SabariMalaVerdict

उमेश उपाध्याय

21/11/2018