Saturday, May 25, 2019

नरेन्द्र मोदी: उम्मीद से भरोसे का सफर।



अब से कोई पन्द्रह दिन पहले मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ शाम को बैठा था। तब तक दिल्ली में मतदान नहीं हुआ था। चुनावों की चर्चा होते-होते बात वोट देने की आई तो दक्षिण दिल्ली में प्रत्याशियों का मुद्दा आया। हैरानी की बात है कि मेरे सहित किसी को भी मुख्य राजनीतिक दलों यानि भाजपा, आप और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम याद नहीं थे। मैं 1977 से चुनावों का काफी नजदीक से देख रहा हूं। ये पहली बार हुआ कि मुझे भी सभी मुख्य प्रत्याशियों के नाम मालूम नहीं थे। ऐसा क्यों हुआ?

23
मई को आये चुनाव परिणाम इसका उत्तर देते हैं। एनडीए के 353 और भाजपा को 303 का आंकड़ा दरअसल सही बात नहीं बताता । एनडीए को इस चुनाव में कुल मिलाकर तक़रीबन 28 करोड़ वोट पड़े हैं। असल बात तो है कि इनमें से ज्यादातर वोट सिर्फ एक प्रत्याशी को मिले हैं - उसका नाम है नरेन्द्र दामोदर दास मोदी। जिसने भी मोदी को प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट दिया उसमें से अधिकांश के लिए इस बात का कोई मायने नहीं था कि उनकी सीट से प्रत्याशी कौन है। इस पर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है कि यह अच्छा है या नहीं परंतु पूरे देश में नरेन्द्र मोदी ही सारी सीटों से चुनाव लड़ रहे थे- यह एक तथ्य है इसे झुठलाया नहीं जा सकता। 



इस चुनाव की असली कहानी है कि ऐसा क्यों हुआ? मई 2014 में जब नरेन्द्र मोदी को देश ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था तो मतदाताओं ने उनमें उम्मीद और आस की एक किरण देखी थी। ऐसा पहली नहीं हुआ। उम्मीद और आशा के सपने भारत के मतदाता ने लगातार देखें हैं। हर चुनाव में एक आस की डोर भारतीयों ने पकड़ने की कोशिस की है। पर वह मुट्ठी में भरे रेत की तरह डोर फिसलती ही रही है। अपसोस, उसकी उम्मीदों का ये सफर अक्सर उसे नाउम्मीद और घोर निराशा के पड़ाव पर अकेला छोड़ गया है। हम पिछले कोई पचास साल के प्रमुख चुनावों के परिणाम को देखे तो बात स्पष्ट हो जाएगी। 1977 में भारत ने जनता पार्टी में उम्मीद देखी। लेकिन तीन साल बाद ही वो इन्दिरा गांधी को वापस लाने पर मजबूर हुआ। 1984 में भारत ने युवा राजीव गांधी में उम्मीद जतायी जो 1989 तक आते-आते चकना चूर हो गयी। उसके बाद चाहे 1996, 1998 हो, 2004 हो या 2009 के आम चुनाव - भारत की जनता की उम्मीद को कोई भी दल या प्रधानमंत्री भरोसे में नहीं बदल पाया। 2019 में ये अर्से बाद हुआ कि जनता ने पदासीन प्रधानमंत्री को पहले से ज्यादा विश्वास देकर जिताया ।

आशा को विश्वास में बदलना मानव के सामाजिक राजनीतिक जीवन ही बज्कि उसके हर रिश्ते के स्थायित्व की बुनियाद है। इस बुनियाद का मूल तत्व है विश्वसनीयता यानि साख। ये साख सिर्फ अच्छे शब्दों से नहीं बल्कि ठोस कर्म से बनती है। आशा के दूध में जब सुकृत्य रूपी मिठास घुलती है तभी वह विश्वास के मृदुपेय में परिवर्तित होता है। 
अपने लिए कुछ बेहतर होने की उम्मीद हर मतदाता अपने नेता से करता ही है परंतु भारत में जनता का अपने नेता से संबंध सिर्फ लेनदेन का व्यापारिक रिश्ता भर नहीं होता। एक भावनात्क रिश्ता भी जनता का नेता के साथ् होता है। यह भावनात्मक संबंध जब स्थापित होता है तो नागरिक अपने तात्कालिक हितों और स्वार्थों जैसे जाति, समुदाय, लिंग, भाषा,प्रान्त, मजहब और सम्प्रदाय से उठकर सोचने लगता है।

अधिकतर राजनीतिक विश्लेषक एनडीए की प्रंचड जीत का कारण श्री अमित शाह की चाणक्य नीति, भाजपा का मजबूत संगठन, राष्ट्रवाद, निर्णायक नेतृत्व, प्रधानमंत्री की वकृत्व कला, विपक्ष की नाकामी और सरकार की जनकल्याण योजनाएं आदि को ही मानते हैं। पर ये सिर्फ़ आधा सच है। ये सब कारक तो पिछली सरकारों के पास भी कमोवेश रहे ही हैं। इस बार जो सबसे अलग बात थी वो था प्रधानमंत्री मोदी का अपने पद पर रहते हुए किया गया आचरण और उनके काम। पिडले एक साल में मैंने कई ऐसे भारतीयों से बात की जिन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने व्यक्तिगत उनके लिए तो कोई काम नहीं किया परंतु ''देश के लिए मोदी बहुत अच्छे है। एक के बाद एक हिंदुस्तानी ने अपने-अपने शब्दों में इसी बात को दोहराया कि मोदी अपने लिए नहीं देश के लिए जीते है। कइयों ने कहा कि मोदी 'एक्शनवाले नेता हैं। 

अक्टूबर 2018 में मैंने कानपुर के रहने वाले 25 साल के नौजवान मोहम्मद जाकिर से बातचीत के आधार पर एक लेख लिखा था। तब ही मैंने लिखा था कि जनता प्रधान मंत्री  मोदी को 2019 में अप्रत्याशित बहुमत देगी। इस लेख का लिंक ये है :   https://bit.ly/2X8TQ38
इसमें उस समय उनके हवाले से लिखा था कि ''प्रधानमंत्री के लिए तो मोदी ही जीतेगा।जब मैंने ज़ाकिर से पूछा कि मोदी क्यों जीतेगा तो जाकिर का उत्तर था कि मोदी के देश के लिए काम करता है। देख लिजिए साहब, सारे काम देश को भलाई के लिए कर रहा है। ठीक आदमी है मोदी।सिर्फ हाईस्कूल तक पढ़े मोहम्मद जाकिर का यही उत्तर प्रधानमंत्री मोदी के 2014 में उम्मीदों से आरम्भ हुए सफ़र की 2019 में विश्वास में बदलने की गाथा है। ज़ाकिर के इस भरोसे पर अब पूरे देश ने प्रचंड बहुमत की मोहर लगा दी है।



Thursday, May 9, 2019

मसूद अज़हर पर प्रतिबन्ध : यानि मोदी की ट्रिपल सेंचुरी





क्रिकेट में तिहरे शतक यदा कदा ही लगते है।  २०:२० और  एक दिवसीय  क्रिकेट के बाद तो यों भी तिहरे शतक अब बस कहानी बन कर ही रह गए हैं। टेस्ट क्रिकेट यो भी अब कम खेला जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कुख्यात पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अज़हर पर प्रतिबन्ध लगाना एक तरह से दुर्लभ हो चुका तिहरा शतक ही है। आप कह सकते है वो कैसे?

पहला शतक  : पाकिस्तान चारों खाने चित
दूसरा शतक  : आतंकवाद पर करारी चोट
तीसरा शतक : चीन को कूटनीतिक मार

आतंकवादियों के सरताज और जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव  पहली बार २००८ में संयुक्त राष्ट्रसंघ में आया था। इस दुर्दांत दहशतगर्द को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने में दस बरस से ज्यादा का वक्त लगा। पाकिस्तान की शह पर कश्मीर में आतंक मचाने वाला जैश-ए-मुहम्मद और मसूद अजहर पाकिस्तान के लिए खासे महत्वपूर्ण  "नॉन स्टेट एसेट" यानी गैर सरकारी असैन्य असले की तरह थे। जैश-ए-मुहम्मद द्वारा घोषित रूप से आतंकी कार्यवाहियां करने के बाद भी पाकिस्तान की सेना उसे अपनी गोद में बैठाए हुए थी। इस नाते उसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा अब नामित होना पाकिस्तान की कड़ी कूटनीतिक हार है। ये अलग बात हैं कि अपनी झेंप मिटाने के लिए पाकिस्तान अब कह रहा हैं कि उसकी जीत हुई है।  क्योंकि संयुक्त राष्ट्र की घोषणा में कश्मीर और पुलवामा का जिक्र नहीं है।  खैर, ऐसे देश का क्या हो सकता है जो अपने एक नागरिक पर प्रतिबन्ध लगने को भी अपनी कूटनीतिक जीत बताता है।

इसका दूसरा असर पड़ेगा पाकिस्तान की शह पर पुरे दक्षिण एशिया में फैले आतंकी ढांचे पर। याद कीजिये बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले पर पाकिस्तान कैसे तिलमिलाया था। दरअसल बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद का ट्रेनिंग कैंप था। हमले के वक्त वहाँ कुछ सौ प्रशिक्षित आतंकवादियों के होने की खबर थी। इनके सफाए के बाद अब सरगना मसूद अजहर पर रोक लगाने से जैश-ए-मुहम्मद संगठन तक़रीबन पंगु हो जाएगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान ने कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवाद आतंक बरपाने के लिए जो ढांचा तैयार किया है, उस पर इस रोक पर गहरा असर पड़ेगा।

वैसे पाकिस्तान की सेना दुनिया को गच्चा देने में माहिर है।  दशकों तक तक आतंक ख़त्म करने के नाम पर उसने अमेरिका से लाखों डॉलर ऐंठे है। तो वो आसानी से मानेगा नहीं। फिलहाल इतना ही कहाँ काफी है कि उसकी आतंकवादी मशीनरी को गहरा झटका लगा है। पाकिस्तान अब भी आतंकवादियों को अपनी सैन्य रणनीति और कूटनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा मानता है नहीं तो वह उन्हें कब का खतम कर चुका होता।

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण असर पड़ेगा चीन के इरादों पर। पाकिस्तान को विश्व बिरादरी में पिछले कोई एक दशक से कोई हैशियत नहीं रही। मोटे-२ तौर पर पाकिस्तान को अब दुनिया #जिहादी #इस्लामिक #आतंक का अड्डा मान चुकी है। #मसूदअजहर के मामले में पिछले दस साल से चीन ही अड़ंगा डाल रहा था। यो चीन के लिए खुद मसूद अज़हर कोई मायने नहीं रखता। परन्तु वह इसके नाते पाकिस्तान को जता रहा था कि वह उसका कितना पक्का दोस्त है। चीन की दक्षिण एशिया नीति में पाकिस्तान उसका एक मोहरा भर है। मसूद अज़हर पर प्रतिबन्ध न लगने देने का लॉलीपॉप उसने #पाकिस्तान को खूब चुसाया है। उसके बदले औनी -पौनी शर्तों पर उसने पाकिस्तान में सीईपीसी यानी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर में पाकिस्तान को बेतरह लूटा है। इस मामले का इस्तेमाल चीन ने भारत पर दबाव बनाने के लिए भी किया है। 

साथ ही ऐसा भी लगता  है कि चीन इस मामले में भारत के संकल्प, उसकी कूटनीतिक गहराई और उसके नेतृत्व के इरादों का इम्तिहान भी ले रहा था। उस तरह से देखा जाए तो भारत का राजनीतिक नेतृत्व और उसकी कूटनीति इस अग्नि परीक्षा से और सुनहरी चमक के साथ बाहर निकली है। कहा जा सकता है कि #प्रधानमंत्रीमोदी #चीन की इन तिकड़मों को उस तरह काटते रहे जैसे की टेस्ट मैच खेलने वाला एक टिकाऊ बल्लेबाज़ सामने से आते बाउंसर का सामना करता है। वह कभी कभी डक करते हुए उससे बचता है।  कभी उसे हुक करता है। मोदी ने भी ऐसा ही किया। कभी अमेरिका के जरिये, तो कभी फ्रांस के जरिये चीन पर दबाव बनाया। कितनी भी तेज़ बाउंसर की तिकड़म भरी बॉल आयी। परन्तु मोदी ने पिच नहीं छोड़ी। एक कामयाब बल्लेबाज़ की तरह आखिरकार अपना लक्ष्य हासिल किया। मसूद  अज़हर पर रोक के रूप में शानदार तिहरा शतक जड़ दिया। प्रधानमंत्री मोदी , विदेश मंत्रालय, भारत के कूटनीतिज्ञों, और राजनयिकों को इसके लिए कोटि कोटि बधाई।

पर  पाकिस्तान का आतंकवाद और चीन की तिकड़में कोई पांच दिवसीय टेस्ट मैच नहीं है, जो एक जीत के बाद ख़त्म हो जाए। यह तो लगातार चलने वाला षडयंत्र है जिससे देश को हमेशा खतरा बना रहने वाला है। इसलिए देश के नेतृत्व को लगातार चौकन्ना रहने की जरूरत है। जिस तरह का मनोबल, साहस, योजनापूर्ण रणनीति, धैर्य,  दमखम और समयानुकूल आक्रामकता मोदी ने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ मसूद अज़हर के मामले में दिखाई है। उसकी जरूरत भारत को अभी आने वाले कई बर्षो तक पड़ेगी।  उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी यूँ ही सेंचुरी पर सेंचुरी जमाते रहेंगे और 'टीम इंडिया' को आगे ले जाते रहेंगे।