Thursday, April 14, 2016

My TED Talk on Media in Indian context

My TED Talk on Media in Indian context


In early February, I was asked to address a TEDxMICA talk organised byMICA, one of India's premier Strategic Marketing and Communication institutions located in Ahmedabad.
It was a privilege to be part of the TED world, where experts and influencers from around the globe share ideas that are worth spreading.
My topic was 'Beyond Media - The Indian Context'
Is the traditional media losing its relevance? If so, why?
We are at the cusp of phenomenal changes. We in the media have been discussing, since the advent of the internet, how to communicate? But our focus has not been on what to communicate?
अखबार और टेलीविजन जैसा पारंपरिक मीडिया लोगों के लिए बेमानी इसलिए होता जा रहा है क्योंकि उसने संतुलन खो दिया है. जीवन में आठ मूल रस और उनसे जुडी भावनायें हैं. मगर मौजूदा न्यूज़ मीडिया का फोकस सिर्फ नेगेटिव या नकारात्मक भावों को उभारने पर है. इससे वह लगातार सिर्फ परेशानी (irritation) पैदा करता है, कभी भी मन को सुकून नहीं देता. वह एकाँगी हो गया है. सोशल मीडिया आने के बाद वह संवाद की प्रक्रिया में बिचौलिए की अपनी भूमिका भी खोता जा रहा है.
समाज में संवाद का मूलभूत लक्ष्य इंसानों में आपसी भरोसा कायम करने और मानव सभ्यता को आगे ले जाने का है. लेकिन पारम्परिक मीडिया सिर्फ हताशा, खीज और निराशा को जन्म दे रहा है इससे उसकी बुनियादी सार्थकता, साख और उपयोगिता कमज़ोर हो रहीं है. संवाद में हर भाव का संतुलन और सम्यक दृष्टि ही पारम्परिक न्यूज़ मीडिया को इस गंभीर दौर में पार लगा सकती है.

No comments:

Post a Comment